Rajasthan: Kota में 14 Year Old Boy ने रात 3 बजे तक PUBG खेलने के बाद की आत्महत्या | वनइंडिया हिंदी

2020-06-09 7

Rajasthan: 14 Year Old Boy commits Suicide after playing PUBG till late night in Kota. 14-year-old boy allegedly hanged himself to death Rajasthan's Kota district on early Saturday morning shortly after he stopped playing PUBG throughout the night and went to sleep, said police.

राजस्थान के कोटा में 14 साल के एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस की जांच में सामने आया कि फांसी लगाने के पहले तक वो अपने मोबाइल में पबजी गेम खेल रहा था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, रेलवे कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।रेलवे कॉलोनी पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या करने वाला 14 वर्षीय किशोर 9वीं क्लास का छात्र था।

#Rajasthan #14YearOldBoySuicide #Kota